झारखंड में सामान्य से नौ फीसदी कम बारिश

रांची": झारखंड में मॉनसून की बारिश इस साल सितंबर माह की 27 तारीख तक हुई. चार माह के मॉनसून के दौरान करीब 988.5 मिमी बारिश हुई. झारखंड में मॉनसून की बारिश जून से लेकर सितंबर माह तक होती है. सामान्य रूप से झारखंड में जून से सितंबर तक 1092 मिमी बारिश अनुमानित है. इसकी तुलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 8:25 AM
रांची": झारखंड में मॉनसून की बारिश इस साल सितंबर माह की 27 तारीख तक हुई. चार माह के मॉनसून के दौरान करीब 988.5 मिमी बारिश हुई. झारखंड में मॉनसून की बारिश जून से लेकर सितंबर माह तक होती है. सामान्य रूप से झारखंड में जून से सितंबर तक 1092 मिमी बारिश अनुमानित है. इसकी तुलना में करीब नौ फीसदी कम बारिश हुई.

जुलाई माह में सामान्य से करीब 42 फीसदी अधिक बारिश हुई. जुलाई माह में सामान्यत: 334. 7 मिमी बारिश होती है. इसकी तुलना में करीब 492 मिमी बारिश हुई. वहीं जून माह में सामान्य से करीब 41 फीसदी कम बारिश हुई. इसके अलावा अगस्त व सितंबर माह में क्रमश: 22 और 45 फीसदी कम बारिश हुई.
जुलाई में गढ़वा-साहेबगंज को छोड़ सभी जिलों में अधिक बारिश : जुलाई माह में गढ़वा और साहेबगंज जिले को छोड़ सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई. हजारीबाग, जमशेदपुर और रामगढ़ में तो सामान्य से दुगुनी बारिश हुई. अगस्त माह में साहेबगंज में सामान्य से दुगुनी बारिश हुई. अगस्त माह में सामान्यत: 307 मिमी बारिश की तुलना में 711 मिमी से अधिक बारिश हुई. इस माह में पूर्वी सिंहभूम, दुमका, पाकुड़ और सिमडेगा में सामान्य से अधिक बारिश हुई. सितंबर माह में भी करीब-करीब यही स्थिति रही. उक्त जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई.
जमशेदपुर, दुमका व रामगढ़ में सामान्य से अधिक बारिश
मौसम विभाग ने जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का जिलावार बारिश का आंकड़ा जारी किया है. इसके अनुसार देवघर, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में सामान्य से कम बारिश हुई. वहीं जमशेदपुर, दुमका और रामगढ़ में सामान्य से अधिक बारिश हुई. जमशेदपुर में 1057.6 मिमी बारिश संभावित थी. इसकी तुलना में 1556 मिमी बारिश हुई. रामगढ़ में 1053 मिमी बारिश का अनुमान था. इसकी तुलना में करीब 1477 मिमी बारिश हुई. अन्य जिलों में सामान्य बारिश हुई.

एक बार जून माह में बनी डीप डिप्रेशन की स्थिति
पूरे मॉनसून के माह के दौरान एक बार डीप डिप्रेशन की स्थित रही. जून माह में एक बार डीप डिप्रेशन रहा. जुलाई में एक बार डिप्रेशन रहा. चार माह में छह बार लो प्रेशर एरिया बना. जून माह में 11 और 12 जून को बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन रहा. इस कारण करीब-करीब पूरे झारखंड में अच्छी बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी में अच्छा निम्न दबाव होने के कारण पूरे मॉनसून के दौरान 21 से 27 जुलाई तक सबसे अच्छी बारिश हुई.