सीबीआई करेगी मिड-डे मील के 100 करोड़ रुपये बिल्डर के खाते में ट्रांसफर करने के मामले की जांच

रांची : मध्याह्न भोजन के 100 करोड़ रुपये बिल्डर की कंपनी भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में ट्रांसफर किये जाने के मामले की जांच रांची सीबीआइ करेगी. भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने नयी दिल्ली स्थित सीबीआइ मुख्यालय से इससे संबंधित अनुमति पत्र ले लिया है.... अनुमति मिलते ही स्टेट बैंक ने रांची सीबीआइ को सारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 7:52 AM
रांची : मध्याह्न भोजन के 100 करोड़ रुपये बिल्डर की कंपनी भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में ट्रांसफर किये जाने के मामले की जांच रांची सीबीआइ करेगी. भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने नयी दिल्ली स्थित सीबीआइ मुख्यालय से इससे संबंधित अनुमति पत्र ले लिया है.

अनुमति मिलते ही स्टेट बैंक ने रांची सीबीआइ को सारे कागजात सौंप दिये. रांची सीबीआइ के अधिकारी जल्द ही मामले की जांच शुरू करेंगे. भारतीय स्टेट बैंक की हटिया शाखा के निलंबित अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पूछताछ करेंगे.

76.5 करोड़ रुपये हुए रिकवर : स्टेट बैंक ने 100 करोड़ में करीब 76.5 करोड़ रुपये रिकवर कर लिया है. अब लगभग 23.5 करोड़ रुपये रिकवर करना बाकी है. इसमें केनरा बैंक में लगभग 10 करोड़ रुपये और एेक्सिस बैंक के खाते में दो करोड़ रुपये हैं. जबकि शेष पैसों को भानु कंस्ट्रक्शन ने एक व्यक्ति के बैंक खाते में डाल दिये और वाहन खरीदने में खर्च किये. मामले की जांच के लिए पहले कोलकाता सीबीआइ को कागजात सौंपे गये थे. पर अब 25 करोड़ रुपये से नीचे की राशि रिकवर करनी है, इसलिए मामले की जांच रांची सीबीआइ के हवाले कर दिया गया है.
अब लगभग 23.5 करोड़ रुपये रिकवर करने हैं. अब इस मामले की जांच रांची सीबीआइ करेगी. इसके लिए हमलोगों ने सारे कागजात सौंप दिये हैं.
डीके पंडा, डीजीएम, एसबीआइ