राष्ट्रपति ने मलूटी टेराकोटा पर डाक टिकट का किया विमोचन

रांची : स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मलूटी टेराकोटा पर एक डाक टिकट का विमोचन किया. डाक विभाग की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर व राज्य के पर्यटन सचिव राहुल शर्मा भी मौजूद थे. झामुमो ने होर्डिंग लगाकर राष्ट्रपति का किया अभिवादन : स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 7:48 AM
रांची : स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मलूटी टेराकोटा पर एक डाक टिकट का विमोचन किया. डाक विभाग की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर व राज्य के पर्यटन सचिव राहुल शर्मा भी मौजूद थे.
झामुमो ने होर्डिंग लगाकर राष्ट्रपति का किया अभिवादन : स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन पर झामुमो ने शहर के अलग-अलग इलाके में होर्डिंग लगाया़ होर्डिंग में लिखा था कि झारखंड के आदिवासी-मूलवासी के जल, जंगल और जमीन पर संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु आपके हस्तक्षेप का सविनय निवेदन है़
होर्डिंग में राष्ट्रपति की तस्वीर के साथ शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन की भी तस्वीर लगी थी़ उधर राजभवन में आयोजित भोज के दौरान झामुमो नेता शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति से मुलाकात की़ मौके पर विधायक चंपई सोरेन, विनोद पांडेय और अभिषेक कुमार पिंटू भी मौजूद थे़