झारखंड : राष्ट्रपति कल करेंगे हरमू व कांटा टोली फ्लाइओवर का शिलान्यास

रांची : राज्य सरकार 15 नवंबर को हरमू और कांटा टोली फ्लाइ ओवर समेत दो स्मार्ट सड़कों का शिलान्यास करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को इससे संबंधित निर्देश दिया. सरकार ने ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए दोनों फ्लाइ ओवर बनाने का फैसला कर लिया है. स्थापना दिवस समारोह के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 1:03 AM
रांची : राज्य सरकार 15 नवंबर को हरमू और कांटा टोली फ्लाइ ओवर समेत दो स्मार्ट सड़कों का शिलान्यास करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को इससे संबंधित निर्देश दिया. सरकार ने ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए दोनों फ्लाइ ओवर बनाने का फैसला कर लिया है.
स्थापना दिवस समारोह के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इनका शिलान्यास करेंगे. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह ने कहा, शहर की बहुसंख्यक आबादी चाहती है कि कांटा टोली और हरमू फ्लाइ ओवर बने. कुछ लोगों के लिए शहर को व्यवस्थित करने की योजना को छोड़ा नहीं जा सकता. दो स्मार्ट सड़कों का भी शिलान्यास होगा. इससे शहर व्यवस्थित होगा और ट्रैफिक स्मूथ होगी.
1039.89 करोड़ रुपये की है योजना : नगर विकास विभाग इन फ्लाइ ओवर और स्मार्ट सड़कों पर कुल 1039.89 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इसमें बड़ी राशि सिर्फ मुआवजा पर खर्च होगी.
हरमू फ्लाइ ओवर के निर्माण पर 130.06 करोड़ व भूमि अधिग्रहण पर 163.98 करोड़ खर्च होंगे. इसी तरह कांटा टोली फ्लाइ ओवर के निर्माण पर 40.64 करोड़ व भूमि अधिग्रहण पर 140.48 करोड़ खर्च होंगे. एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक स्मार्ट सड़क के निर्माण पर 42.52 करोड़ व इसके लिए भूमि अधिग्रहण पर 47.31 करोड़ का प्रावधान किया गया है. बिरसा चौक से राजभवन तक स्मार्ट सड़क के निर्माण पर 162.25 करोड़ व भूमि अधिग्रहण पर 302.65 करोड़ यानी कुल 464.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
फ्लाइ ओवर का ब्योरा
मद कांटा टोली हरमू रोड
फ्लाइओवर फ्लाइओवर
लागत 181.12 करोड़ 294.04 करोड़
लंबाई 1.250 किमी 2.34 किमी
चौड़ाई 16.6 मीटर 16.6 मीटर
पूरा होगा 02 वर्ष 02 वर्ष
दो स्मार्ट सड़कों की भी रखी जायेगी आधारशिला
मद एयरपोर्ट से बिरसा चौक बिरसा चौक से राजभवन
लागत 89.33 करोड़ 464.90 करोड़
काम दिया गया एक्सल वेंचर दिनेश चंद्र अग्रवाल