सरयू राय ने अमित शाह से की भेंट, ट्वीट कर दी जानकारी

नयी दिल्ली : झारखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री व प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता सरयू राय ने आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. उन्होंने स्वयं ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि आज दिन के साढ़े ग्यारह बजे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से पार्टी मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 1:35 PM

नयी दिल्ली : झारखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री व प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता सरयू राय ने आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. उन्होंने स्वयं ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि आज दिन के साढ़े ग्यारह बजे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से पार्टी मुख्यालय 11 अशोक रोड पर मिला. यह वन-टू-वन मुलाकात दस मिनट चली. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरयू ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट की थी.

उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तसवीरें व सूचनाएं साझा की थी. सरयू राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार अगस्त को मिले थे. अब सरयू राय ने अमित शाह से ऐसे समय में मुलाकात की है, जब वे सितंबर मध्य में तीन दिन के झारखंड दौरे पर आने वाले हैं.