जोड़ने की राजनीति करें तोड़ने की नहीं: रघुवर
चाईबासा: चापलूस लोगों को भी पार्टी जानती है और जमीन पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को भी. इसलिए कार्यकर्ता झूठ ना बोलें. संगठन का कार्य ईमानदारी से करें. हाई-फाई राजनीति से बाज आयें. पार्टी से कार्यकर्ताओं को जोड़ने की राजनीति करें, तोड़ने की नहीं. मैंने कभी तोड़फोड़ की राजनीति नहीं की. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर […]
चाईबासा: चापलूस लोगों को भी पार्टी जानती है और जमीन पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को भी. इसलिए कार्यकर्ता झूठ ना बोलें. संगठन का कार्य ईमानदारी से करें. हाई-फाई राजनीति से बाज आयें. पार्टी से कार्यकर्ताओं को जोड़ने की राजनीति करें, तोड़ने की नहीं. मैंने कभी तोड़फोड़ की राजनीति नहीं की. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को चाईबासा के माधव सभागार में कहीं. वे प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
जनता अब भ्रष्टाचार मुक्त विकास चाहती है .सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा की पार्टी है. हमारी राजनीति सत्ता की राजनीति नहीं है. समाज के अंतिम व्यक्ति का आंसू पोंछना हमारा ध्येय है. भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव आया है. लोग अब जाति और संप्रदायवाद से ऊपर उठकर वोट कर रहे हैं.
जनता अब सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त विकास के नाम पर मतदान कर रही है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को भूमिका बढ़ गयी है. हमें जनता के बीच में रहकर संवाद करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव होना है. लोकसभा में सभी 14 व विधानसभा में 60 सीट जीतना पार्टी का लक्ष्य है. इसकी तैयारी आज से करनी होगी. क्याेंकि चुनाव में व्यक्ति नहीं, रणनीति की हार होती है. इसलिए हमारी रणनीति पहले से तय होनी चाहिए. मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, संगठन महामंत्री धर्मपाल, सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका विधायक मेनका सरदार, ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक आदि उपस्थित थे.
