Ranchi News : ईद व सरहुल को लेकर 24 जिलों में 10 हजार अतिरिक्त फोर्स होंगे तैनात
पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को दिया सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश
रांची. पुलिस मुख्यालय के स्तर से राज्य के 24 जिलों में ईद और सरहुल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार पुलिस मुख्यालय के स्तर से 24 जिलों में करीब 10 हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. इसके अलावा जिला स्तर पर उपलब्ध बल की तैनाती की जा रही है. राज्य के 24 जिलों में करीब 4,658 लाठी बल, सीएपीएफ की आठ कंपनी, 400 होमगार्ड के जवान, छह कंपनी आरएपी और चार अश्रु गैस दस्ता की टीम तैनात होगी. रांची जिला में सबसे अधिक पुलिस बल प्रदान किये गये हैं. इसमें 1003 लाठी बल, एक कंपनी आरएएफ के अलावा एक कंपनी सीआरपीएफ के अतिरिक्त दो कंपनी रैप, 300 होमगार्ड के जवान और एक बीडीडीएस टीम की तैनाती की जायेगी. इसी तरह जमशेदपुर जिला में 150 लाठी बल, एक कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी रैप, एक अश्रु गैस और 300 होमगार्ड, हजारीबाग में 345 लाठी बल, एक कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी रैप और एक अश्रु गैस टीम, गिरिडीह में 350 लाठी बल, एक कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी रैप, एक अश्रु गैस और 300 होमागार्ड, पलामू में 250 लाठी बल, एक कंपनी सीआरपीएफ ओर 200 होमगार्ड के जवान, लोहरदगा में 275 लाठी बल, एक कंपनी एसएसबी और 100 होमगार्ड, दुमका में 50 लाठीबल, एक कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी रैप के अलावा 200 होमगार्ड प्रदान किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
