कुजू में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक

कुजू में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक

कुजू. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन तोपा शाखा की बैठक शाखा कार्यालय तोपा में हुई. बैठक की अध्यक्षता रामनाथ महतो ने की. बैठक में मोगलचंद पटेल व मांडू प्रखंड सचिव सुरेशचंद्र पटेल शामिल थे. बैठक में तोपा कोलियरी में ई-ऑक्शन का कोयला पे लोडर द्वारा हाइवा में हो रही लोडिंग को अविलंब बंद कर हैंड लोडिंग की मांग पर चर्चा की गयी. सीसीएल प्रबंधन के पूर्व में दिये गये आवेदन पर जल्द पहल करने की बात कही. यूनियन के लोगों ने कहा कि हमारी मांगों पर विचार नहीं करने पर 28 जनवरी से यूनियन और झामुमो तोपा स्थित हाइवा कांटा घर व हाइवा से जुड़े संपूर्ण ट्रांसपोर्टिंग कार्य को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि लोकल सेल से जुड़े सभी मजदूर बेरोजगार होते जा रहे हैं. बैठक में मो यासीन, अभय सिंह, बासुदेव गंझू, सुरेश करमाली, प्रदीप सोरेन, राजेश महतो, मनोज सोरेन, सोहराय मांझी, महादेव मांझी, अमरलाल महतो, मो गुलजार, महादेव रविदास मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SAROJ TIWARY

SAROJ TIWARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >