..पूरबडीह निवासी दो अभ्यर्थी सीजीएल परीक्षा में सफल, बने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी
झारखंड सरकार के द्वारा सीजीएल परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया गया है.
गोला . झारखंड सरकार के द्वारा सीजीएल परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसमें गोला प्रखंड के पूरबडीह निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक बंधन राम रविदास के पुत्र मनीष कुमार दास व प्रभाकर करमाली (पिता सुरेंद्र करमाली) का चयन हुआ है. दोनों का चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में हुआ है. इनके चयन होने से परिजनों में खुशी की लहर है. वहीं गांव वाले भी गौरवान्वित है. मनीष की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय पूरबडीह से हुई. मैट्रिक परीक्षा प्लस टू उच्च विद्यालय गोला से हुआ. वह प्रखंड टॉपर 2007 में हुए थे. प्रभाकर करमाली वर्तमान में भारतीय डाक विभाग में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत हैं. इन्होंने प्राथमिक शिक्षा अपने ही गांव के स्कूल से एवं मैट्रिक व इंटरमीडिएट नेतरहाट आवासीय विद्यालय एवं ग्रेजुएशन बीआईटी सिंदरी धनबाद से विद्युत अभियांत्रिकी से की. गोला वन कार्यालय में कार्यरत वनरक्षी अजय करमाली (पिता मुखलाल राम करमाली) चाडी निवासी का भी चयन हुआ है. इनका यह पूर्व में गवर्नमेंट टूल रूम ट्रेनिंग सेंटर दुमका में इंजीनियर पद पर कार्यरत थे. ..कनकी के युवक ने सीजीएल की परीक्षा में पायी सफलता गिद्दी. कनकी गांव के टिंकू कुमार दास ने अपने पहले ही प्रयास में सीजीएल की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उनका चयन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में हुआ है. टिंकू कुमार दास की इस सफलता से उनके परिजन सहित पूरे गांव में खुशी है. टिंकू कुमार दास ने बाल विकास विद्या मंदिर डाड़ी से मैट्रिक, संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग से आइएससी व बीएससी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने एमएससी व बीएड भी किया. टिंकू कुमार दास वर्ष 2023 में आयोजित सीजीएल की परीक्षा में शामिल हुए थे. टिंकू कुमार दास ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
