चिकित्सक की अनुपस्थिति पर भड़के लोग, तोड़फोड़ की गिद्दी. बसरिया मैदान के नजदीक रविवार शाम कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी. इससे गिद्दी के आजसू नेता अजय सिंह, रवि कुमार सिंह, संदीप कुमार व लक्ष्मण कुमार घायल हो गये. गिद्दी में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने घायलों को रेफर कर दिया. बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल रवि कुमार सिंह की मौत रांची में इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी मिली है कि बसरिया की ओर से दो बाइक (जेएच24डी-9064 व जेएच02एक्स-6812) पर सवार होकर अजय सिंह, रवि कुमार सिंह, संदीप कुमार व लक्ष्मण कुमार गिद्दी लौट रहे थे. इसी दौरान, विपरीत दिशा से आ रही कार (जेएच01एएक्स-3273) ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गये. हालांकि, कार भी सड़क के किनारे पलट गयी. कार चालक वहां से फरार हो गया. घायलों को गिद्दी अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सक उपस्थित नहीं थे. इस पर कुछ लोग भड़क गये और अस्पताल में तोड़-फोड़ की. फिलहाल तीन घायल युवकों का इलाज रांची व रामगढ़ में चल रहा है. क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी जेडआइ खान ने कहा कि अस्पताल के इंडोर दरवाजा में कुछ लागों ने तोड़-फोड़ की है. ड्यूटी अवधि में महिला चिकित्सक उपस्थित नहीं थी, लेकिन ड्रेसर व नर्स अस्पताल में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
