चर्च में सजावट व साफ-सफायी के साथ क्रिसमस की तैयारी, बाजार में संताक्लोज और क्रिसमस ट्री की बिक्री

क्रिसमस को लेकर रामगढ़ में अभी से उत्सव का माहौल बनने लगा है.

By VIKASH NATH | December 15, 2025 9:10 PM

रामगढ. क्रिसमस को लेकर रामगढ़ में अभी से उत्सव का माहौल बनने लगा है. शहर के गुरुद्वारा रोड की दुकानों में क्रिसमस ट्री, सितारे, रंग-बिरंगी लाइटें, संताक्लोज, टोपी और सजावट के समान बिक रहे हैं. चित्रालय दुकान के संचालक मोनू दा ने बताया कि समाज के दाम में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. सभी सामान हर रेंज के उपलब्ध हैं. खरीदारों की संख्या आने वाले दिनों और बढ़ेगी. पिछले साल की तुलना में इस साल क्रिसमस सामग्री सभी मंगाये हैं. क्रिसमस ट्री व लाइट की तरफ लोक अधिक आकर्षित होते हैं. संताक्लोज सभी लोग खरीदना पसंदीदा करते हैं. कैरोल की धून के घंटी भी मौजूद है. शहर का सीएनआई चर्च झंडा चौक, एजी चर्च बिजुलिया और रोमन कैथोलिक चर्च ब्लाॅक चौक रामगढ़ समेत जिले के अन्य चर्चो में साफ-सफायी व सजावट का काम शुरू हो गया है. चर्चों में विशेष प्रार्थना कैरोल गीत और चरनी सजाने व बनाने में लोग बने हुए हैं. 25 दिसंबर आने से पहले गिरजाघरों को आकर्षक रोशनी से सजाने की तैयारी है. क्रिसमस की रात खास और यादगार बन सके इसके लिये इसाई समुदाय के लोग अपने-अपने तरीके से लगे हुए हैं. रोमन कैथोलिक चर्च के फादर जॉर्ज चिटाडी ने बताया कि विशेष प्रार्थना में सभी को अध्यात्मिक बनने का संदेश दिया जा रहा है. बुराइयों से दूर होकर प्रभु यीशु के आगमन पर शुद्ध आत्मा से प्रार्थना करें. प्रभु यीशु का आगमन ईमानदारी व सच्चाई से जीवन की समीक्षा का संदेश देता है. सबके जीवन में खुशी व शांति आये इसी कामना के साथ सभी लोग क्रिसमस की तैयारी में जुट जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है