गोला डीवीसी चौक का कायाकल्प है जरूरी, हर दिन जाम में फंसते हैं आम जनता, किसान, पर्यटक व कारोबारी

रामगढ़ जिले का गोला डीवीसी चौक सिर्फ एक साधारण चौक नहीं, बल्कि चार दिशाओं को जोड़ने वाला बेहद महत्वपूर्ण ट्रांजिट प्वाइंट है.

By VIKASH NATH | December 8, 2025 10:01 PM

राजकुमार गोला : रामगढ़ जिले का गोला डीवीसी चौक सिर्फ एक साधारण चौक नहीं, बल्कि चार दिशाओं को जोड़ने वाला बेहद महत्वपूर्ण ट्रांजिट प्वाइंट है. इस चौक से झारखंड–बंगाल मार्ग जुड़ता है, यहीं से रांची राजधानी की ओर जाने वाला मुख्य रास्ता मिलता है. साथ ही रामगढ़ मुख्यालय से लेकर गोला–हजारीबाग, मांडू–गिरिडीह व बिहार दिशा के वाहन इसी चौक से होकर गुजरते हैं. इसके अलावा रजरप्पा मंदिर आने वाले हजारों पर्यटक प्रत्येक दिन इसी चौक से होकर गुजरते हैं. चौक की खराब व्यवस्था के कारण 24 घंटे वाहनों का भारी दबाव रहता है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. यही कारण है कि इसे जिले के सबसे व्यस्ततम चौक में गिना जाता है. रजरप्पा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये यह चौक एक प्रमुख मार्ग है. दूर-दराज के जिलों से आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक अक्सर इस चौक में फंस जाते हैं, जबकि उन्हें समय से मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करनी होती है. सबसे अधिक परेशानी गोला क्षेत्र के किसानों को होती है. जाम के कारण बड़े वाहन बाजार तक समय पर नहीं पहुंच पाते, जिससे किसानों का माल बाजार तक नहीं जा पाता. सब्जी, अनाज और अन्य कृषि उत्पाद समय पर बिक नहीं पाते, परिणामस्वरूप किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. जाम के कारण पुलिस विभाग पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है. दिनभर जाम हटाने में पुलिस बल लगा रहता है. जिससे कानून-व्यवस्था संबंधी अन्य कार्य प्रभावित होते हैं. बोकारो मार्ग पर डिवाइडर और गोलंबर निर्माण जरूरी: सचिन कुमार भाजपा युवा नेता सचिन कुमार ने कहा कि गोला-चारुपथ की तरह बोकारो मार्ग पर भी डिवाइडर बनाया जाना चाहिये और गोल चक्कर (गोलंबर) का निर्माण बहुत जरूरी है. इससे सड़क पर वाहनों का आवागमन सुचारू होगा और लोगों को राहत मिलेगी. गौरतलब हो कि गत दिनों दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में निवास के दौरान डीवीसी चौक पर जाम कभी नहीं लगता था. क्योंकि उस समय रांची से बोकारो या बोकारो से रांची जाने वाले वाहनों को हेमतपुर पेट्रोल पंप के पास एवं गोला के कालीनाथ चौक से भारत माला परियोजना के तहत निर्माण एक्सप्रेस-वे सड़क से होकर आवागमन होता था. लेकिन सीएम के रांची रवाना होने के पश्चात पुन: सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. डेली मार्केट में अलग प्रवेश-निकासी मार्ग जरूरी: सुनील कुशवाहा किसान प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा ने कहा कि डेली मार्केट सुंदरीकरण का निर्माण पूरा हो जाये, तो मार्केट व्यवस्थित होगा. किसानों के प्रवेश एवं निकासी के लिए अलग-अलग रास्ता होना चाहिये, तभी भीड़ कम होगी और जाम की समस्या घटेगी. प्रशासन की सख्ती के बिना जाम खत्म नहीं होगा: भूपेंद्र कुमार सब्जी व्यवसायी भूपेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक प्रशासन सख्ती नहीं करेगा, जाम खत्म नहीं होगा. यहां प्रतिदिन सुबह 11 बजे तक जाम की स्थिति सबसे खराब हो जाती है. क्योंकि उस समय तक किसान डेली मार्केट सब्जी बेचने एवं खरीददारी के लिये पहुंचते हैं. सुव्यवस्थित पार्किंग से दुकानदारों और ग्राहकों को राहत मिलेगी: स्वरूप रंजन दुकानदार स्वरूप रंजन ने कहा कि दुकानों के सामने सामान लोडिंग अनलोडिंग में भारी परेशानी होती है. अगर यहां सुव्यवस्थित पार्किंग बन जाये, तो दुकानदार और ग्राहक दोनों को राहत मिलेगी. अतिक्रमण और ऊंची नाली से बढ़ता जाम, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो: विपिन कुमार दांगी विपिन कुमार दांगी ने कहा कि जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण के साथ-साथ नाली की ऊंचाई भी है. नाली ऊंची होने से वाहन सड़क पर ही खड़े होते हैं और ग्राहक भी बाइक–कार सड़क पर ही लगाते हैं. ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था ठीक होना चाहिए. पार्किंग सुविधा से ग्राहक और दुकानदारी दोनों को लाभ मिलेगा: मनीष कुमार मनीष कुमार ने कहा कि अगर पार्किंग की सुविधा हो, तो ग्राहक आसानी से बाइक और कार लगा सकेंगे. इससे दुकानदारी पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा और लोग खरीदारी करने रुकेंगे. बाइपास रोड और भारतमाला सड़क से जाम से राहत मिलेगी: गणेश प्रसाद व्यवसायी गणेश प्रसाद ने कहा कि यह चौक स्थानीय लोगों के लिए मुख्य मार्केट है. इसलिए हमेशा भीड़ रहती है. बाइपास रोड बनना बेहद जरूरी है. साथ ही भारतमाला योजना की सड़क चालू होते ही जाम से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी. अतिक्रमण हटाने और प्रशासन सख्ती से जाम से राहत संभव: देवेंद्र कुमार महतो दुकानदार देवेंद्र कुमार महतो ने कहा कि जाम का सबसे बड़ा कारण दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है. सड़क जितनी चौड़ी है, उतनी चौड़ाई तक अतिक्रमण हटे, तो बड़ी राहत मिलेगी. प्रशासन सख्ती करे, तभी समस्या का हल होगा. भारी वाहनों पर रोक और पार्किंग व्यवस्था से जाम कम होगा: वीणा देवी गोला पंचायत की पूर्व मुखिया वीणा देवी ने कहा कि डीवीसी चौक हमेशा व्यस्त रहता है. भारी वाहनों और छोटे वाहनों की भीड़ रहती है, लेकिन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे रोज जाम लगता है. सुबह 11 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी जाये, ताकि दिन में जाम कम हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है