रामगढ़ के जेसी ज्वेलर्स में अपराधियों का तांडव, तीन लाख रुपए और जेवरात लूटे, दुकानदार घायल
Ramgarh Loot: रामगढ़ के जेसी ज्वेलर्स में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. उन्होंने तीन लाख रुपए और जेवरात लूट लिए. विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार को रिवॉल्वर की बट से मारकर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके.
Ramgarh Loot: रामगढ़, सलाउद्दीन-रामगढ़ जेसी ज्वेलर्स से तीन लाख रुपए और जेवर लूटकर अपराधियों ने विरोध करने पर दुकान मालिक आशीष शाह को रिवॉल्वर की बट से मारकर घायल कर दिया. घटना रविवार शाम 07.10 बजे की है. रामगढ़ शहर के थाना चौक के समीप सतकोडी नगर स्थित जेसी ज्वेलर्स में यह घटना घटी है. पांच-सात की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने लूटकांड को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है.
अपराधियों ने की दो राउंड फायरिंग
दुकानदार के साथ मारपीट करने के बाद अपराधी दुकान में लूटपाट करने लगे. दुकानदार द्वारा विरोध करने पर दो राउंड फायरिंग की. हालांकि दुकानदार बाल-बाल बच गए. इसी बीच अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से मालिक के सिर पर वार कर दिया. इससे वह घायल हो गए. गोलीबारी के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. अपराधी भागने के क्रम में एक देसी कट्टा भी दुकान के बाहर छोड़ गए.
ये भी पढ़ें: रिश्तेदारों के बहकावे पर पत्नी रहती है अलग, क्या करें? प्रभात खबर ऑनलाइन लीगल काउंसेलिंग में छलका पति का दर्द
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए थाने अलर्ट
लूटकांड की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ियों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में पेट्रोलिंग शुरू कर दी गयी. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है. घायल दुकानदार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पूरे घटना के बारे में दुकानदार की मां चिंता देवी ने मीडिया को जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Prabhat Khabar Impact: 50 हजार में बिका नवजात पलामू की पिंकी देवी को मिला वापस, अब परिवार में लौटेंगी खुशियां
