पतरातू में कोरोना पॉजिटिव निकली महिला का घर सील

पतरातू : रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड की पीटीपीएस आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कॉलोनी में खलबली मच गयी. जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रखंड प्रशासन भी हरकत में आ गया. कोरोना पॉजिटिव महिला के घर को सील कर दिया गया है और पूरे इलाके को सेनेटाइज कराया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 6, 2020 8:03 AM

पतरातू : रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड की पीटीपीएस आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कॉलोनी में खलबली मच गयी. जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रखंड प्रशासन भी हरकत में आ गया. कोरोना पॉजिटिव महिला के घर को सील कर दिया गया है और पूरे इलाके को सेनेटाइज कराया गया.

अधिकारियों की टीम पहुंची, कराया गया सेनेटाइज

रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड की पीटीपीएस आवासीय कॉलोनी में महिला के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के साथ ही अधिकारियों की टीम वहां पहुंची. एसडीएम कृति श्री, एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी शीलवंत कुमार भट्ट, अंचलाधिकारी निर्भय कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ दिनेश कुमार, पंचायत सेवक धनेश्वर महतो, मुखिया राहुल रंजन, पंचायत समिति सदस्य नीरज कुमार पीटीपीएस कॉलोनी पहुंचे. इसके बाद पूरे इलाके को सेनेटाइज करवाया गया.

कोरोना पॉजिटिव महिला का घर सील

कोरोना पॉजिटिव पायी गयी महिला के घर को सील कराया गया. कॉलोनीवासियों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव महिला 31 मई को रिम्स में पैर टूटने पर इलाज के लिए भर्ती हुई थी. यहां जांच के लिए सैंपल लिया गया था. मरीज के साथ पहुंचे परिजनों की भी जांच की गयी थी, लेकिन महिला मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहां महिला भर्ती थी, उसके बगल के बेड पर एक कैंसर पीड़ित महिला कोरोना पॉजिटिव थी. लोगों ने आशंका जाहिर की है कि उसी महिला के संपर्क में आने से यह महिला भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version