स्कूल में पांच माह से जलापूर्ति ठप, परेशानी

परेज चौक स्थित शारदा शिशु विकास स्कूल में विगत पांच माह से जलापूर्ति ठप है. जिसके कारण बच्चे व शिक्षक पानी को लेकर परेशान है

By VIKASH NATH | January 13, 2026 8:11 PM

केदला. परेज चौक स्थित शारदा शिशु विकास स्कूल में विगत पांच माह से जलापूर्ति ठप है. जिसके कारण बच्चे व शिक्षक पानी को लेकर परेशान है. हालात यह है कि पानी नहीं रहने के कारण शौचालय शाेभा बनकर रह गया है. पानी का पानी बाहर से खरीदकर मंगाना पड़ रहा है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर सीसीएल के जलापूर्ति विभाग के अधिकारी से लेकर पंप खलासी से मुलाकात की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस समस्या से अवगत पीओ को भी कराने का काम दूसरे माध्यम से किया गया, लेकिन पानी सप्लाई में कोई सुधार नहीं हो पाया. वाटर ट्रीटमेंट से कब पानी खुलता है और कब बंद होता है, इसकी जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराया गया. पानी समस्या के कारण छात्राओं को काफी परेशानी हो रहा है. वही इस संंबंध में सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के पीओ संजय सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ. अज्ञात वाहन के धक्के से कार सवार गंभीर, कार भी क्षतिग्रस्त गोला. गोला-मुरी मार्ग के कोचलाटांड़ के पास मंगलवार शाम छह बजे के करीब एक अज्ञात वाहन ने कार को धक्का मार दिया. जिससे कार चालक घायल हो गया. घायल का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि कुम्हरदगा निवासी रंजीत महथा अपनी कार (जेएच 05-1899) से कोचलाटांड़ से घर लौट रहा था. इस बीच गोला से मुरी की ओर जा रहा एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें कार चालक फंस गया. ग्रामीणों की मदद से उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है