पलामू के सोना कारोबारी के बाद कपड़ा व्यापारी से भी प्रिंस खान ने मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, FIR दर्ज

Prince Khan News: पलामू के मेदिनीनगर में प्रिंस खान ने एक कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिये धमकी देने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है.

By Sameer Oraon | January 13, 2026 10:44 PM

Prince Khan News: पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित मुख्य बाजार के एक कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. अपराधी प्रिंस खान ने व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिये कारोबारी को धमकाया और रकम देने का दबाव डाला. घटना की शिकायत के बाद शहर थाना में प्रिंस खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस ने कारोबारी की बढ़ायी सुरक्षा

शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि सोमवार की देर शाम हमें इस मामले की शिकायत मिली है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कारोबारी की सुरक्षा बढ़ा दी है और पूरे केस की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, प्रिंस खान से जुड़े तीन शूटरों को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था. इनके जरिये कुवैत में बैठे एक व्यक्ति ने प्रिंस खान से संपर्क किया था. इससे पहले प्रिंस खान ने पलामू के एक सोना कारोबारी से भी एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. उस मामले में पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे.

Also Read: रांची-गुमला मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर! यात्री बस पलटी, 40 घायल, 12 की हालत गंभीर

प्रिंस खान और उसके शूटरों की धर पकड़ के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह पलामू में प्रिंस खान द्वारा रंगदारी मांगने का दूसरा मामला है. व्हाट्सएप कॉल और मैसेज में प्रिंस खान ने पलामू के एक अन्य गैंगस्टर का भी नाम लिया. पुलिस प्रिंस खान और उसके शूटरों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

Also Read: झारखंड बीजेपी को कल मिलेगा नया कप्तान, इस बड़े नेता का अध्यक्ष बनना तय!