आजसू पार्टी ने मकर संक्राति पर बांटे तिल-गुड़

आजसू पार्टी के द्वारा लोहड़ी व मकरसंक्रांति पर मनसा मंदिर हाई स्कूल प्रांगण, मुंडा टोली, पतरातू बस्ती रामगढ़ में जरूरतमंदों के बीच संक्राति का खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया.

By VIKASH NATH | January 13, 2026 8:13 PM

रामगढ़. आजसू पार्टी के द्वारा लोहड़ी व मकरसंक्रांति पर मनसा मंदिर हाई स्कूल प्रांगण, मुंडा टोली, पतरातू बस्ती रामगढ़ में जरूरतमंदों के बीच संक्राति का खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया. इसका नेतृत्व आजसू नेता लेखराज महतो ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू बुद्धिजीवी मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष नेवालाल महतो, अर्जून सिंह, अर्जुन रफी मौजूद थे. मौके पर महेंद्र मोदी ने कहा आजसू पार्टी आप सब के साथ हर दुख- सुख में साथी बनकर साथ निभाया है. कहा कि मकरसंक्रांति पर आप सभी बुधवार को चूड़ा, दही, गूड़ और तिलकुट खाकर परब मनायें. मौके पर नप अध्यक्ष युगेश बेदिया, संजय बनारसी, दीपू गुप्ता, संजय कश्यप, विनोद लाला, अंजू देवी, मंजू देवी, प्रीति बाला, पिंकी देवी, प्रीति कुमारी, अंजलि देवी, शुषमा देवी, जयमती देवी, कारी देवी, गुलाबी देवी, मनी देवी, तारो देवी उपस्थित थे. तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव रांची में 16 से रामगढ़. मारवाड़ महोत्सव रांची में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन मारवाड़ी सहायक समिति रांची द्वारा 16 से 18 जनवरी तक मनाया जायेगा. मारवाड़ महोत्सव रांची के मारवाड़ी भवन हरमू रोड में होगा. झारखंड में यह पहला अवसर है कि राजस्थान की संस्कृति, खान-पान व पहनावा एक जगह देखने को मिलेगा. इस आयोजन में झारखंड प्रांत के सभी मारवाड़ी के लोग भाग लेंगे. बाहर से आने वाले लोगों के लिये आवास व भोजन की व्यवस्था है. रामगढ़ में पंजीकरण के लिये जिला अध्यक्ष शंकर अग्रवाल से संपर्क किया जा सकता है. जानकारी रामगढ़ जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री प्रकाश पटवारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है