मकर संक्रांति पर बचपन प्ले स्कूल के छात्रों ने वृद्धाश्रम में बांटी खुशियां
बचपन प्ले स्कूल रामगढ़ के छात्रों ने मकर संक्रांति पर मंगलवार को छत्तरमांडू स्थित गंगा तटीय विकास संस्थान के वृद्धाश्रम का भ्रमण किया.
रामगढ़. बचपन प्ले स्कूल रामगढ़ के छात्रों ने मकर संक्रांति पर मंगलवार को छत्तरमांडू स्थित गंगा तटीय विकास संस्थान के वृद्धाश्रम का भ्रमण किया. इस दौरान छात्रों ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ खुशियां साझा की. दौरे के दौरान छात्रों द्वारा बुजुर्गों के बीच चूड़ा व तिलकुट का वितरण किया गया. बच्चों व बुजुर्गों के बीच स्नेहपूर्ण मिलन हुआ, जहां युवा ऊर्जा व अनुभव का सामंजस्य दिखा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पीढ़ियों के बीच की दूरी को कम करना, बुजुर्गों को भावनात्मक सहारा देना व बच्चों में सहानुभूति, सेवा व सामुदायिक जिम्मेदारी जैसे मूल्यों का विकास करना था. वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने बच्चों के इस कार्य पर खुशी व्यक्त की. बुजुर्गों ने बताया कि इस तरह के सामाजिक संपर्क से न केवल सौहार्द बढ़ता है, बल्कि उनके मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. कार्यक्रम के माध्यम से उम्र के साथ आने वाले अनुभव व ज्ञान के सम्मान का संदेश भी दिया गया. दौरे के दौरान बच्चों ने बुजुर्गों का अभिवादन किया व उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर छात्रों ने बड़ों का सम्मान करना, साझा करना व मानवीय संवेदनाओं को समझने जैसे नैतिक मूल्यों को व्यवहार में सीखने का अवसर प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
