पारगढ़ा में शुरू हुआ सीसीएल सीएसआर फुटबॉल टूर्नामेंट

सीसीएल बरका-सयाल सीएसआर के तहत मंगलवार को पारगढ़ा फुटबॉल मैदान में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ.

By VIKASH NATH | January 13, 2026 8:12 PM

उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल सीएसआर के तहत मंगलवार को पारगढ़ा फुटबॉल मैदान में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन भुरकुंडा कुमार राकेश सत्यार्थी व उरीमारी पीओ दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय के बाद फुटबॉल को किक किया. अतिथियों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने का लगातार प्रयास कर रहा है. पहले दिन पारगढ़ा व गरसुल्ला तेतरिया के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें पारगढ़ा ने 6-1 गोल से जीत दर्ज की. दूसरे मैच में आंगो ने सांकुल की टीम को 2-1 गोल से पराजित किया. मौके पर एसओपी अजय कुमार, मैनेजर राजेश प्रियदर्शी, झामुमो के केंद्रीय सदस्य सोनाराम मांझी, विस्थापित नेता संजय करमाली, एससी एसटी काउंसिल के अध्यक्ष बृजकिशोर पासवान, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, देवेंद्र सिंह, मोहन सोरेन, जीतन मुंडा, हरिनाथ महतो, डॉ जीआर भगत आदि उपस्थित थे. मकर संक्रांति पर आज खोपड़िया बाबा मंदिर में कीर्तन भुरकुंडा. मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को भुरकुंडा बाजार स्थित इच्छापूरन प्राचीन हनुमान मंदिर सह खोपड़िया बाबा धर्मशाला में 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रसिद्ध भजन गायक कुमार अर्जुन भी अपने भजनों की प्रस्तुति करेंगे. कीर्तन समाप्ति के बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी ली गयी है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है. सौंदा दोमुहान तट पर भी मेले का आयोजन होगा. मकर संक्रांति के अवसर पर छठ मंदिर नलकारी नदी तट पर भी मेला लगेगा. 15 जनवरी से अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत होगी. 17 जनवरी को भंडारे का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है