टेकलाल महतो के संघर्षों से नयी पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा
टेकलाल महतो के संघर्षों से नयी पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा
गिद्दी. झारखंड इंटर महाविद्यालय, होसिर में शनिवार को मांडू के पूर्व विधायक स्व टेकलाल महतो की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर शासी निकाय के सचिव कुमेश्वर महतो ने कहा कि टेकलाल महतो के योगदान व कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके संघर्षों व आदर्शों से नयी पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहेगी. इस अवसर पर सुरेश महतो, युगलकिशोर महतो, राकेश सिंह, हुकुमनाथ महतो, प्रीतलाल महतो, राजू महतो, भुनेश्वर महतो, सुजीत महतो, महावीर महतो, सेवालाल महतो, गुलाबचंद्र प्रसाद, अनिल अग्रवाल, केतर मुंडा, दिनेश्वर महतो, महावीर महतो, एके वर्मा, प्राचार्य डॉ जगतपाल टुंडवार, दीपचंद महतो, खेमनाथ महतो, महावीर स्वांसी, नरेश पाठक, कुमारी दानो महतो, देवेंद्र कुमार, वरुण कुमार, कैलाश राणा, रीता रानी, सुनीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, मुरलीधर महतो, मनीष महतो, लाछो, बलराम महतो, रामकृष्ण स्वांसी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
