बिजली पोल व थाना की चहारदीवारी से टकराया ट्रक

बिजली पोल व थाना की चहारदीवारी से टकराया ट्रक

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 11:13 PM

पतरातू. रांची की ओर से आ रहा तेज रफ्तार टर्बो ट्रक (जेएच 01एसी-9596) पतरातू थाना के मुख्य गेट के समीप बिजली के पोल से टकरा गया. पोल से टक्कर के बाद ट्रक थाने की बाउंडरी से टकराने के बाद रूका. घटना के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. ट्रक चालक व उस पर सवार मजदूर भाग निकले. बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण दो घंटे तक इलाके की बिजी गुल रही. ट्रक में कोयला अवशेष था. इससे कयास लगाया जा रहा है कि यह ट्रक कोयला ढुलाई के काम में लगा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक से रांची व रामगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र बिंजा-छापर से अवैध ढंग से कोयला बाहर भेजा जाता है. दुर्घटना के बाद काफी देर तक टर्बो ट्रक थाना की चारदीवारी के पास ही खड़ा रहा. पुलिस द्वारा ट्रक दुर्घटना के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. संबंधित लोग ट्रक को वहां से ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है