अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर में नेशनल मैथमेटिक्स डे मनाया गया
अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर सांड़ी में दिसंबर 2025 को भारत के महान गणितज्ञ एस रामानुजन की जयंती को नेशनल मैथमेटिक्स डे के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
कुजू. अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर सांड़ी में दिसंबर 2025 को भारत के महान गणितज्ञ एस रामानुजन की जयंती को नेशनल मैथमेटिक्स डे के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने रामानुजन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए गणित से जुड़े रोचक करतब प्रस्तुत किये. गणित शिक्षक राजीव राणा के मार्गदर्शन में बच्चों ने गणितीय तथ्यों व प्रयोगों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे उपस्थित छात्र-छात्राएं काफी प्रभावित हुए. विद्यालय के चारों सदनों के बीच क्विज प्रतियोगिता हुई. जिसमें अरविंदो हाउस ने प्रथम, दयानंद हाउस ने द्वितीय तथा श्रद्धानंद हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विवेकानंद हाउस के विद्यार्थियों ने भी प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया. इस अवसर पर विद्यालय के वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ शिक्षक सुधीर मिश्र ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गणित शिक्षक अजीत कुमार ठाकुर, प्रिंस मनोहर, भावना कुमारी एवं पुस्तकालयाध्यक्ष श्री मुकेश झा की सक्रिय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
