कैथा निवासी अजंलि कुमारी ने चार पदक जीते

कैथा निवासी अंजलि कुमारी पिता निरंजन महतो ने झारखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चार पदक हासिल किया है.

By VIKASH NATH | December 8, 2025 10:03 PM

रामगढ़. कैथा निवासी अंजलि कुमारी पिता निरंजन महतो ने झारखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चार पदक हासिल किया है. यह प्रतियोगिता सात दिसंबर को होटवार रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया गया. इस प्रतियोगिता में अंजलि कुमारी ने लाॅग जंप में गोल्ड मेडल, जेवलिंग थ्रो इवेंट में सिल्वर, शॉट पुट व डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में ब्रॉज मेडल हासिल किया. चार स्पर्द्धा में अलग-अलग मेडल हासिल कर अंजलि ने रामगढ जिला का नाम रोशन किया है. अंजलि का चयन नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया गया है. यह प्रतियोगिता केरल के त्रिवेंद्रम में आगामी 28 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगा. अंजलि ने बताया कि रामगढ के फिटनेश अकादमी में नियमित अभ्यास करती है. यहां अभ्यास करने से उनके आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी हुआ है. इसका नतीजा है कि वह झारखंड स्तर के प्रतियोगिता में लांग जंप में गोल्ड व अन्य इवेंट में तीन पदक हासिल किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि केरल में होनेवाले नेशनल मास्टर्स चैंपियनशिप में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. अंजली के प्रदर्शन पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सीडी सिंह सहित खेल प्रेमियों ने शुभकामना दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है