जेल रोड के एक आवास से दस लाख नकद सहित लाखों के जेवर की चोरी

रामगढ़ थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी मनोज कुमार साव ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर घर से चोरी की शिकायत दर्ज करायी है.

By VIKASH NATH | December 8, 2025 10:00 PM

रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी मनोज कुमार साव ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर घर से चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि सात दिसंबर को सुबह लगभग नौ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ गणिनाथ स्कूल विकास नगर गये थे. घर पर उनकी बुजुर्ग मां अकेले थीं. इसी दौरान घर के पीछे का दरवाजा खुला होने का फायदा उठाते हुए कुछ लड़के घर में घुसे. अलमारी में रखे नगद व कीमती आभूषण लेकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गये. इस बीच आहट सुनकर मां अंदर पहुंचीं, दो चोरों की पहचान की है. चोरों ने घर से लगभग 12 लाख रुपये नगद, सोने के दो झुमके, सोने की चार जोड़ी कान की बाली, चांदी का 10 जोड़ा बेरा, सोने का एक जोड़ा कंगन, चांदी का चेन, सोने का फूल, सोने की अंगूठी, सोने का मांग टीका, सोने का हार, बजरंगबली का लॉकेट, दो पीस एलआईसी के कागजात समेत अन्य कीमती सामान की चोरी की है. पुलिस ने रामगढ़ थाना में कांड दर्ज किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन पांडेय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है