गोला में पांच धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उदघाटन

गोला प्रखंड में सोमवार को किसानों की सुविधा के लिये पांच धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उदघाटन किया गया

By VIKASH NATH | December 15, 2025 9:17 PM

फोटो फाइल : 15 गोला 14 धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन करते अतिथि गोला. गोला प्रखंड में सोमवार को किसानों की सुविधा के लिये पांच धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उदघाटन किया गया. गोला में पार्षद जलेश्वर महतो ने फीता काटकर केंद्र का उदघाटन किया. वहीं हुप्पू पैक्स में विधायक प्रतिनिधि अमित महतो, सुतरी पैक्स में पार्षद सरस्वती देवी, चोकाद में प्रखंड प्रमुख गीता देवी व डीमरा पैक्स में मुखिया प्रभाष प्रकाश सिंह ने केंद्रों का उदघाटन किया. अतिथियों ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने से किसानों को अपने धान की बिक्री में सुविधा मिलेगी. सरकार द्वारा 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जा रही है और किसानों को भुगतान एकमुश्त किये जाने का निर्णय लिया गया है. जिससे किसानों को राहत मिलेगी. मौके पर गोला में उप प्रमुख विजय ओझा, मुखिया बुलटी देवी, पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी, संतोष सोनी, ललन कुशवाहा, संदीप कुमार, तीर्थनाथ महतो, अजय कुमार, निशु अग्रवाल, श्रुति कुमारी, नौशाद शहजादा, कमाल शहजादा, रमेश महतो मौजूद थे. सुतरी पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय, सुरेश कुमार रजक, विजय महतो, उमेश महतो, घनेनाथ चौधरी, अजीत कुमार मौजूद थे. जबकि चोकाद में मुखिया रुपा देवी, एमडी नव कुमार महतो, संतोष चौधरी, चतुर्भुज कश्यप, सुरेंद्र महतो, दिनेश्वर महतो, कालीचरण महतो, महेंद्र प्रसाद, रणधीर बसरिया, अरुण महतो, विनोद महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे. हुप्पू में बीसीओ वेद प्रकाश, मुखिया प्यारेलाल महतो, अनील कुमार, मनोज कुमार कोटवार, किशोर महतो, राजेंद्र महतो मौजूद थे. डीमरा में दशरथ महतो, सूरज कुमार सिंह, सुधीर महतो, रितु लाल महतो, राहुल त्रिपाठी, विमल प्रकाश सिंह, रंजीत महतो, विकास महतो, लारा नायक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है