होमियोपैथ में सरल और सस्ता इलाज है : खीरू महतो

मांडू के बाजार टांड़ में सोमवार को सूर्या होम्यो क्योर का उदघाटन राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 9:58 PM

सांसद ने किया सूर्या होम्यो क्योर सेंटर मांडू का उद्घाटन फोटो फाइल संख्या 17 कुजू डी: उद्धघाटन करते खीरु महतो मांडू. मांडू के बाजार टांड़ में सोमवार को सूर्या होम्यो क्योर का उदघाटन राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने किया. मौके पर सांसद ने कहा कि मांडू में होम्योपैथी सेंटर खुलने से ग्रामीणों को सस्ते दर पर उचित उपचार मिलेगा और ग्रामीणों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. होमियोपैथ में सरल और सस्ता इलाज है, जो भारतीय पौराणिक पद्धति भी है. कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य जांच की गयी और नि: शुल्क दवा वितरण किया गया. मौके पर शाहिद सिद्दीकी, रणधीर सिंह, बैजनाथ राम, पंकज कुमार गुप्ता, अहमद हुसैन उर्फ बल्लू, डॉ. एमके सिंह व डॉ. रेणु सिंह , राज कपूर साव ,बैजनाथ राम , शैलेश कुमार, उमेश कुमार मोदी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है