Mayank Singh News: कुख्यात गैंगस्टर ने खुद को मयंक सिंह मानने से किया इनकार, कोर्ट ने जेल भेजा
Gangster Mayank Singh News: गैंगस्टर मयंक सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गयी. उसे अजरबेजान से भारत लाया गया और शनिवार को रामगढ़ कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के लिए उसे एटीएस की टीम एंटी लैंडमाइंस वाहन में लेकर आयी थी. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद एटीएस को गैंगस्टर की रिमांड देने से मना कर दिया. कोर्ट ने उसे रामगढ़ उपकारा भेज दिया.
Table of Contents
Gangster Mayank Singh News| रामगढ़, सलाउद्दीन : झारखंड पुलिस की नाक में दम कर देने वाले गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा को झारखंड एटीएस की टीम ने शनिवार को रामगढ़ कोर्ट में पेश किया. एंटी लैंड माइंस वाहन से भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच उसे अपर न्यायिक दंडाधिकारी संदीप बर्मन की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट में गैंगस्टर ने साफ कहा कि वह मयंक सिंह नहीं है. इस नाम का कोई और व्यक्ति होगा. कोर्ट में एटीएस और गैंगस्टर के वकील की दलीलें सुनने के बाद उसे रामगढ़ उपकारा भेजने का निर्देश दिया. एटीएस की तमाम दलीलों के बावजूद कोर्ट ने गैंगस्टर की रिमांड नहीं दी.
झारखंड पुलिस ने जारी कराया था रेड कॉर्नर नोटिस
सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक पर रामगढ़, पतरातू थाना समेत झारखंड के कई थानों में मामले दर्ज हैं. झारखंड एटीएस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था. इसी के आधार पर अजरबेजान से गिरफ्तार कर उसे झारखंड लाया गया है. रामगढ़ जिले के पतरातू थाना के भदानीनगर ओपी कांड संख्या 175/2022 में उसे कोर्ट में पेश किया गया. उस पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है.
Gangster Mayank Singh News: राजस्थान का रहने वाला है गैंगस्टर
मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा मूल रूप से राजस्थान के नयी मंडी थाना क्षेत्र जीडीएस पुरानी मंडी घड़ासाहन का रहने वाला है. पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी. उस पर 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ झारखंड ही नहीं, राजस्थान और पंजाब में भी कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई से थे कनेक्शन
गैंगस्टर को अजरबेजान के दातू में गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी अक्टूबर 2024 में हुई. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का वह करीबी रहा है. उसके संबंध इंटरनेशनल क्रिमिनल लॉरेंस बिश्नोई से भी रहे हैं. ये लोग ऑपरेशन को अंजाम देने में एक-दूसरे की मदद करते रहे हैं. अमन साहू को पिछले दिनों झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.
गैंगस्टर को आजरबेजान से प्रत्यर्पित करके रांची लाया गया
रामगढ़ कोर्ट में पेशी से पहले अजरबेजान से प्रत्यर्पण के बाद झारखंड आतंकवाद निरोधी दस्ता गैंगस्टर मयंक सिंह को शनिवार सुबह रांची वापस लाया गया. झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ कुमार झा के नेतृत्व में एटीएस के दल ने दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के अनुसार औपचारिकताएं पूरी कीं और फिर सिंह उर्फ सुनील मीणा को वापस लाने के लिए आजरबेजान का दौरा किया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में खपाये जा रहे नकली नोट, रांची 500 रुपए के 42 बंडल जब्त, 2 गिरफ्तार
एटीएस एसपी बोले- झारखंड पुलिस के इतिहास में पहला प्रत्यर्पण
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद ऋषभ झा ने कहा, ‘झारखंड पुलिस के इतिहास में यह पहला सफल प्रत्यर्पण है. हमें उम्मीद है कि विदेश में मौजूद बाकी अपराधियों को भी जल्द ही प्रत्यर्पण या निर्वासन के जरिये वापस लाया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है और इसका श्रेय पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री और राज्य एवं केंद्र सरकार के सहयोग को जाता है.
इसे भी पढ़ें
रामदयाल मुंडा का सपना अधूरा, 32 जनजातियों का साझा सांस्कृतिक स्थल आज भी उपेक्षित
झारखंड में 30 तक बारिश से राहत नहीं, कई जिलों में IMD का अलर्ट
भारत सरकार की मदद से कैमरून में फंसे 17 प्रवासी मजदूर आज लौट रहे घर, परिजनों में खुशी की लहर
