फोटो शिक्षा के अधिकार की आवाज बुलंद करेगा आजसू, 17 दिसंबर को पैदल मार्च

चितरपुर स्थित आजसू प्रधान कार्यालय में सोमवार को आजसू पार्टी की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई.

By VIKASH NATH | December 15, 2025 9:16 PM

फोटो फाइल : 15 चितरपुर ई – बैठक में शामिल आजसू कार्यकर्ता चितरपुर . चितरपुर स्थित आजसू प्रधान कार्यालय में सोमवार को आजसू पार्टी की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक एवं संचालन प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष भानूप्रकाश महतो ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य आजसू पार्टी छात्र संगठन द्वारा शिक्षा के अधिकार को लेकर प्रस्तावित आंदोलनात्मक कार्यक्रम पर विचार-विमर्श करना था. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर को शिक्षा से जुड़े सवालों को लेकर एक पैदल मार्च का आयोजन किया जायेगा. यह पैदल मार्च सुबह 11 बजे जेल मोड़ से प्रारंभ होकर उपायुक्त कार्यालय, रामगढ़ तक जायेगा. बैठक में पार्टी के सभी प्रखंड, पंचायत एवं इकाई स्तर के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाये. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा आम जनता का मौलिक अधिकार है और इसमें किसी भी प्रकार की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नववर्ष से प्रत्येक माह की आठ तारीख को प्रखंड स्तर पर नियमित बैठक आयोजित की जायेगी. इन बैठकों में जनता की समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान के लिए आवश्यकतानुसार आंदोलनात्मक कदम उठाये जायेंगे. बैठक में अब्दुल हकीम अंसारी, अशोक राम बेदिया, दशरथ कुमार, प्रयाग मांझी, सुदेश राम महतो, लेखराम चौधरी, रवींद्र चौधरी, दिनेश चौधरी, जगेश्वर महतो, दिनेश किशोरिया, जुगल कुमार महतो, शंभू महतो, सुशीला देवी सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है