..सुरक्षा नियमों की अनदेखी नहीं करें : आरपी पासवान
गिद्दी परियोजना के मैनेजर कार्यालय परिसर में सोमवार को 68 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया
गिद्दी. गिद्दी परियोजना के मैनेजर कार्यालय परिसर में सोमवार को 68 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम डीडीएमएस शेख मिनाजुद्दीन ने झंडोत्तोलन किया. इसके पश्चात अधिकारियों व मजदूरों ने सामूहिक रूप से सुरक्षा नियमों का पालन की शपथ ली. निरीक्षण दल के संयोजक आरपी पासवान ने कहा कि कोयला खदानों में होने वाली अधिकांश दुर्घटनाएं सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण ही घटती है. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से सुरक्षा नियमों का पालन हरहाल में करने की अपील की. आइएसओ उमेश मेहरोत्रा ने सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि सुरक्षा नियमों पर ध्यान देना चाहिए. गिद्दी पीओ आरके सिंह ने कहा कि उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा जरूरी है. इसका संचालन भास्कर शरद ने किया. समारोह में बेहतर कार्य करने वाले सीसीएलकर्मी डीएन मधेशिया, मिठाईलाल साव, चंदन कुमार यादव, रीत कपूर, विजय कुमार, बैजनाथ, प्रदीप कुमार सिंह, पी देवी, तुलसी गुनी, रंधीर कुमार सिंह, राहुल सिंह, रविंद्र कुमार, पीसी राजवंशी, नगीना, हसेंद्र कुमार, रैना मांझी, संजय पासवान, विकास कुमार, फिरोज खान, बालेश्वर गंझू, ठेका मजदूर पवन शर्मा, आर राज, टेकलाल, संजीत को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
