..व्याख्यान श्रृंखला के दूसरे दिन सामाजिक विकास पर चर्चा
महर्षि परमहंस कॉलेज आफ एजुकेशन कोठार के सभागार में व्याख्यान श्रृंखला के दूसरे दिन मंगलवार को संज्ञानात्मक एवं सामाजिक विकास का बच्चों पर प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गयी.
फोटो फाइल 9आर-2- व्याख्यान कार्यशाला में महर्षि परमहंस कॉलेज के विद्यार्थी. बच्चों में संज्ञानात्मक एवं सामाजिक विकास जरूरी : डॉ एस के उपाध्याय रामगढ़. महर्षि परमहंस कॉलेज आफ एजुकेशन कोठार के सभागार में व्याख्यान श्रृंखला के दूसरे दिन मंगलवार को संज्ञानात्मक एवं सामाजिक विकास का बच्चों पर प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीआर चौरीया ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एस राधाकृष्णन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सुकरीगढ़ा लारी के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार उपाध्याय मौजूद थे. कार्यशाला की शुरुआत दीप जलाकर की गयी. सरस्वती वंदना उषा कुमारी व सुषमा कुमारी व स्वागत गान प्रियंका कुमारी व चंचल कुमारी ग्रुप के प्रशिक्षुओं ने प्रस्तुत किया. महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रो जया झा ने मुख्य अतिथि डॉ उपाध्याय को पौधा देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि डॉ सुशील कुमार उपाध्याय ने संज्ञानात्मक विकास पर जीन पियाजे के थ्योरी के बारे में बताया.धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रो अबोध चंद्र महतो ने दिया. प्राचार्य डॉ जीआर चौरीया ने मुख्य अतिथि को प्रमाण पत्र दिया. मंच संचालन असिस्टेंट प्रो राहुल सिंह ने किया. कार्यक्रम में सचिव मनोज अग्रवाल, विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रो डॉ नील कमल सिन्हा, असिस्टेंट प्रो चंचला कुमारी, असिस्टेंट प्रो राहुल सिंह, असिस्टेंट प्रो अरविंद कुमार महतो, असिस्टेंट प्रो प्रकाश चंद्र महतो, असिस्टेंट प्रो पिंकी कुमारी, असिस्टेंट प्रो पुनम सिंह सहित कार्यालय अधीक्षक शमशेर आलम, प्रयोगशाला सहायक आदित्य प्रियदर्शी, पुस्तकालय अध्यक्ष नीलम सिंह, सहायक संचालक सगीर अहमद, सहायक लेखापाल विनीत पोद्दार, बीएड और डीएलएड सत्र 2024-26 व 2025-27 के सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
