.. पर्यटन विकास एवं जिला खेल के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा, दिया निर्देश

जिला समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में रामगढ़ जिले के पर्यटन विकास एवं जिला खेल विभाग के कार्यों की समीक्षा मंगलवार को बैठक में की गयी.

By VIKASH NATH | December 9, 2025 6:27 PM

फोटो फाइल 9आर-1- बैठक में पर्यटन विकास व जिला खेल विभाग की समीक्षा करते उपायुक्त. रामगढ़. जिला समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में रामगढ़ जिले के पर्यटन विकास एवं जिला खेल विभाग के कार्यों की समीक्षा मंगलवार को बैठक में की गयी. जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को पूर्व की बैठक में दिये निर्देश के बाद अब तक के कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने विभागीय स्तर से जिला एवं प्रखंड स्तर पर इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम निर्माण किये जाने की जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों से समन्वय कर इंडाेर व आउटडोर स्टेडियम के निर्माण के लिये जल्द से जल्द भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जिला व प्रखंड स्तरीय खेल स्टेडियम निर्मित करने, सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अखरा निर्माण करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है