श्री श्याम मंदिर की पहली वर्षगांठ महोत्सव के लिये बनायी गयी कमेटी
रामगढ़ में स्थापित बाबा श्याम मंदिर का प्रथम वार्षिक उत्सव को भव्य रूप से मनाया जायेगा. यह कार्यक्रम 28-29 जनवरी को मनाया जायेगा.
रामगढ़. रामगढ़ में स्थापित बाबा श्याम मंदिर का प्रथम वार्षिक उत्सव को भव्य रूप से मनाया जायेगा. यह कार्यक्रम 28-29 जनवरी को मनाया जायेगा. 28 जनवरी को श्री श्यामजोत पाठ, नृत्य नाटिका कोलकाता के कलाकार जिम करेंगे. 29 जनवरी को सुंदरकांड पाठ बर्नपुर आसनसोल के कथा वाचक संतोष भाई करेंगे. महोत्सव में रात्रि भजन संकीर्तन कोलकाता के लव अग्रवाल, अयोध्या धाम के बंकू बहन करेंगी. कार्यक्रम का दायित्व अध्यक्ष सांवर कुमार अग्रवाल, सचिव अनिल कुमार गोयल, कार्यक्रम संयोजक विनय अग्रवाल, प्रचार-प्रसार विभाग रमेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी कमल बगड़िया, विधि व्यवस्था कमल बगड़िया, चरण पादुका विभाग कमल बगड़िया, पूजा प्रभारी दीपक मंगलम, सुशील गर्ग, शंकर अग्रवाल, कार्यालय विभाग शिवकुमार अग्रवाल, महेश अग्रवाल (पप्पू जी), कोषाध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, प्रसाद वितरण विभाग रोहित पंसारी, रोहित शर्मा, भोजन भंडारी सांवर अग्रवाल, ज्योत प्रभारी पंकज मोगरा, विनय अग्रवाल, जागरण विभाग विनय अग्रवाल, भंडारा वितरण विभाग सांवर अग्रवाल, राजेश पाथरवा, श्रृंगार विभाग ऋषभ पटवारी, मुरारी अग्रवाल, दीपक मंगलम, सहयोग प्रभार संजय चौधरी, शंकर अग्रवाल, दिनेश पोद्दार, लाइट, साउंड एवं टेंट विभाग विकास अग्रवाल, शोभायात्रा प्रभारी राजेश पथरवा को दी गयी है. इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी कमल बगडिया ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
