भाजपा नेता के भाई का निधन, शोक की लहर
चितरपुर मेन रोड स्थित मायल बाजार निवासी भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीनबंधु पोद्दार के छोटे भाई राजेश कुमार (41 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया.
चितरपुर. चितरपुर मेन रोड स्थित मायल बाजार निवासी भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीनबंधु पोद्दार के छोटे भाई राजेश कुमार (41 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया. बताया जाता है कि वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज रांची स्थित रिम्स में चल रहा था. सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. राजेश कुमार अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजन, शुभचिंतक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उनके आवास पर पहुंचे और गहरी संवेदना व्यक्त की. सोमवार को ही दामोदर नदी स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. शोक संवेदना व्यक्त करनेवालों में चंद्रशेखर चौधरी, डॉ. अनूप चौधरी, अर्जुन कुमार वर्मा, निरंजन वर्मा, दिलीप साव, गौतम चंद्र पोद्दार, चंद्रशेखर पटवा, रवींद्र चौधरी, अमित कुमार पोद्दार, श्रीकांत कुमार पोद्दार, राजेंद्र सोनार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं. सभी ने शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
