गोला डेली मार्केट का सुंदरीकरण अधूरा, किसानों और दुकानदारों की बढ़ी परेशानियां

गोला प्रखंड का ऐतिहासिक व आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण डेली मार्केट आज बदहाली की मार झेल रहा है

By VIKASH NATH | December 15, 2025 9:19 PM

राज कुमार गोला . गोला प्रखंड का ऐतिहासिक व आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण डेली मार्केट आज बदहाली की मार झेल रहा है. वर्ष 2018-19 में शुरू किया गया सुंदरीकरण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है. इस कारण न केवल किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. बल्कि धीरे-धीरे डेली मार्केट के अस्तित्व पर भी संकट गहराता जा रहा है. गोला क्षेत्र के करीब 80 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं और यह मार्केट उनकी जीविका का मुख्य केंद्र माना जाता है. प्रतिदिन सुबह से लेकर दोपहर तक किसान बड़ी संख्या में अपनी सब्जियां लेकर बाजार पहुंचते हैं. लेकिन अधूरे निर्माण व जगह की कमी के कारण यह प्रक्रिया पहले की तरह सुचारू नहीं चल पा रही है. मार्केट का आधा हिस्सा वर्षों से अधूरा पड़ा होने के कारण बेकार हो गया है. जिससे किसानों व दुकानदारों के लिए उपलब्ध जगह कम पड़ने लगी है.

गंदगी और बदबू की समस्या बनी बड़ी चुनौती

अधूरे निर्माण के कारण मार्केट परिसर के एक छोर पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां से उठने वाली बदबू दुकानदारों व स्थानीय लोगों के लिये बड़ी दिक्कत का कारण बन गयी है. कई बार शिकायत के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

क्या कहते हैं लोग

कांग्रेस नेता जनार्दन पाठक ने कहा कि डेली मार्केट लोगों की कमाई का मुख्य साधन है. किसान व मजदूर दोनों इसी पर निर्भर हैं. सुंदरीकरण कार्य पूरा होने से लोगों को सुविधाजनक वातावरण मिलेगा और आर्थिक गतिविधियां भी मजबूत होंगी. सरकार को इसे प्राथमिकता के साथ पूरा कराना चाहिये.

स्थानीय निवासी विनोद नायक ने कहा कि गोला के नायक व रजवार टोला के लोगों की जीविका का एकमात्र स्रोत यही मार्केट है. यहां रोजाना हजारों लोग मजदूरी या दुकानदारी के लिए आते हैं. अधूरा निर्माण रहने से आधा हिस्सा बेकार पड़ा है और जगह कम होने से दुकानदारों के बीच झगड़े की स्थिति तक बन जाती है. मार्केट को जल्द सुचारू करना बेहद जरूरी है.

किसान जगेश्वर महतो ने कहा कि हम किसान सुबह-सुबह सब्जी लेकर आते हैं. लेकिन सुबह नौ एवं दस बजे के बाद दुकानदार दुकान लगाना शुरू कर देते हैं. जगह कम होने से हमारी गाड़ियों के लिए भी ठहरने की जगह नहीं बचती. सुंदरीकरण के नाम पर आधा मार्केट बेकार पड़ा है. जिससे हमारी मुश्किलें और बढ़ गयी हैं.

मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि पूर्व डीसी चंदन कुमार के समय किसानों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी और तय हुआ था कि मार्केट का डीपीआर संशोधित कर काम पूरा किया जायेगा. लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद इस पर कोई ठोस पहल नहीं हुई. प्रशासन को इस मुद्दे पर फिर से गंभीरता दिखानी चाहिये.

विधायक ममता देवी ने कहा कि मैंने हाल ही में जिला बैठक में डेली मार्केट के अधूरे निर्माण का मुद्दा उठाया है. अधिकारियों ने कहा है कि किसानों व व्यवसायियों के साथ बैठक कर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा. हम इस मुद्दे को लेकर लगातार आवाज उठाते रहेंगे.

स्थानीयों की उम्मीद, कब होगा सुंदरीकरण पूरा

लगातार शिकायतों व जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा रहना बड़ा सवाल पैदा करता है. क्षेत्र के लोगों का मानना है कि यदि जल्द ही कार्य पूरा नहीं हुआ तो गोला डेली मार्केट की पहचान व अस्तित्व दोनों खतरे में पड़ सकते हैं. सुंदरीकरण पूरा होने से न केवल व्यापार बढ़ेगा, बल्कि किसानों व दुकानदारों दोनों को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है