.. उकरीद मोड़ में लगा आयुष स्वास्थ्य शिविर, 100 लोगों को मिली नि:शुल्क दवा
दुलमी प्रखंड के उकरीद मोड़ में मंगलवार को आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
फोटो फाइल : 9 चितरपुर डी – शिविर में शामिल दुलमी. दुलमी प्रखंड के उकरीद मोड़ में मंगलवार को आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उकरीद, सिंदवार डीह, सोसो सहित आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. शिविर में आये महिला-पुरुषों ने आयुष चिकित्सकों को अपनी स्वास्थ्य समस्याएं बतायी. मौके पर डॉ. राजीव पटेल, डॉ. प्रियंका ठाकुर और डॉ. दीपक कुमार ने बुखार, सिरदर्द, घुटना दर्द, पेट दर्द, दाद – खुजली, कमर दर्द आदि विभिन्न रोगों की जांच कर लगभग 100 लोगों को नि:शुल्क दवा वितरण किया. योग प्रशिक्षक बासुदेव कुमार ने लोगों को कई महत्वपूर्ण योगासन, प्राणायाम और व्यायामों की जानकारी देकर रोगों से बचाव के उपाय भी बताये. शिविर में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी प्रभु नारायण जैन, बड़ा बाबू अल्तमस और डॉ. निधि रानी भी पहुंचे. अधिकारियों ने शिविर की व्यवस्था का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत कर प्रतिक्रिया ली. ग्रामीणों ने बताया कि आयुष पद्धति की दवाओं से उन्हें काफी लाभ मिल रहा है, इसलिए वे नियमित रूप से ऐसे शिविरों में भाग लेते हैं. शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी यदुनंदन महतो, नागेंद्र महतो, कुलदीप ठाकुर, राजेश महतो, रीना देवी, गीता देवी, रीता देवी, निराधार महतो सहित कई लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
