..कार ने ऑटो को मारी टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल
रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित चितरपुर काली चौक के समीप रविवार रात लगभग नौ बजे एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी.
फोटो फाइल : 8 चितरपुर सी – घर के दरवाजे में घुसा दुर्घटनाग्रस्त कार चितरपुर . रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित चितरपुर काली चौक के समीप रविवार रात लगभग नौ बजे एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक राजू कुमार साव गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि काली चौक निवासी राजू कुमार साव अपना ऑटो लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान गोला से रामगढ़ की ओर तेज रफ्तार से जा रही सफेद आर्टिगा कार ने ऑटो को टक्कर मारते हुए पास में स्थित श्याम नारायण पोद्दार के घर के दरवाजे और शेड में जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं श्याम नारायण पोद्दार का शेड और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, आर्टिगा कार में सवार युवक नशे में धुत थे, जिससे दुर्घटना की गंभीरता और बढ़ गयी. घटना के बाद बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण मौके पर जुट गये और घायल राजू कुमार साव को तत्काल सदर अस्पताल, रामगढ़ भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना के एसआई रोहित राज सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ को समझा-बुझाकर हटाया तथा दुर्घटनाग्रस्त आर्टिगा कार को जब्त कर थाने ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
