उर्मिला बनीं कस्तूरबा स्कूल मांडू की टॉपर

मांडू़ : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मांडू की छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है. इसमें स्कूल की छात्रा उर्मिला मुर्मू ने 346 अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. डोली कुमारी 345 अंक लाकर दूसरे व प्रीति कुमारी 343 अंक लाकर तीसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 6:54 AM

मांडू़ : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मांडू की छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है. इसमें स्कूल की छात्रा उर्मिला मुर्मू ने 346 अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. डोली कुमारी 345 अंक लाकर दूसरे व प्रीति कुमारी 343 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. इसी प्रकार मधु कुमारी व पुनम कुमारी ने 339 अंक लाकर चौथा व शबा प्रवीण ने 337 अंक लाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया.

बताया जाता है कि कस्तूरबा स्कूल मांडू से कुल 39 छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इसमें 19 छात्राएं प्रथम, 19 द्वितीय और एक अनुतीर्ण रहीं. स्कूल की वार्डेण रेणू कुमारी व लेखापाल पप्पू कुमार समेत सभी शिक्षकों ने सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.