सुरक्षा मानकों की अनदेखी नहीं करें : डीएमएस

सुरक्षा मानकों की अनदेखी नहीं करें : डीएमएस

By SAROJ TIWARY | December 26, 2025 10:00 PM

बलकुदरा खदान का किया गया निरीक्षण, खदान फेस से लेकर डंपिंग क्षेत्र तक की जांच की भुरकुंडा. भुरकुंडा की बलकुदरा खदान का शुक्रवार को डीएमएस अजीत कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने खदान के फेस से लेकर डंपिंग क्षेत्र तक की जांच की. सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की. डीएमएस ने खदान में अपनायी जा रही सुरक्षा मानकों पर संतुष्टि जतायी. बरका-सयाल क्षेत्र के उरीमारी खदान दुर्घटना का उल्लेख करते हुए सुरक्षा मानकों की अनदेखी नहीं करने का निर्देश दिया. मौके पर परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी, भुरकुंडा माइंस के मैनेजर कमर फहीम, पप्पू सिंह, शशिभूषण सिंह, पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, अभिनव आनंद, अविनाश चंद्रा, धीरेंद्र कुमार, रिशु कुमार, अभिषेक कुमार, रमेश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है