पतरातू औद्योगिक क्षेत्र की टायर फैक्ट्री चालू होते ही फैलने लगी दुर्गंध
पतरातू औद्योगिक क्षेत्र की टायर फैक्ट्री चालू होते ही फैलने लगी दुर्गंध
प्रदूषण समिति ने कुछ दिन पहले बंद करा दी थी फैक्ट्री. पतरातू. आम जनता की शिकायत के बाद विधानसभा के पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में संचालित टायर फैक्ट्री का पूर्व में निरीक्षण किया गया था. इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई थी. अधिकारियों ने पाया था कि फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों के अनुरूप व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया जाता है. निरीक्षण में यह भी सामने आया था कि कामगारों के पास सुरक्षा हेलमेट, सेफ्टी ग्लव्स, फेशियल सेफ्टी गॉगल्स, सेफ्टी शूज, मास्क, इयर प्लग, एयर माप उपकरण व उच्च स्तरीय सुरक्षा जैकेट जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. सुरक्षा मानकों की अनदेखी को गंभीर मानते हुए अधिकारियों ने कर्मचारियों को फैक्ट्री बंद करने का निर्देश दिया था. हालांकि, शुक्रवार को फैक्ट्री के पुनः चालू होते ही आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैलने लगी. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि दुर्गंध के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही है. दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. जल्द ही फैक्ट्री का पुनः निरीक्षण किया जायेगा. निरीक्षण के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पर्यावरण व स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली फैक्ट्री पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
