खदान में सुरक्षा नियमों के पालन की दिलायी गयी शपथ
खदान में सुरक्षा नियमों के पालन की दिलायी गयी शपथ
केदला. सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मुख्य अतिथि डीडीएमएस मलाई कुमार जेना, गोविंदपुर कथारा एरिया फेस दो की टीम अनिल कुमार तिवारी, टीम सदस्य आकाश कुमार, आरके कालो, कन्हैया कुमार, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार सिंह थे. अधिकारियों व खदान कर्मियों ने खदान में सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलायी. परियोजना के पीओ संजय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि डीडीएमएस और निरीक्षण दल के सदस्यों का स्वागत किया. टीम लीडर ने कहा कि खदान में कोयला उत्पादन करने के समय सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वक्ताओं ने खदान में काम करने के दौरान हर तरह से सुरक्षा-नियमों का ख्याल रखने की बात कही. परियोजना में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए ही कोयला का उत्पादन करने को कहा. इस अवसर पर सीसीएल हजारीबाग एरिया के जीएम कल्याण जी प्रसाद, मैनेजर एचके सिंह, यूनियन के रणविजय सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
