दुलमी के सभी गांवों में मिलेगी पानी : ब्रह्मदेव
60 हजार लोगों को मिलेगा लाभफोटो फाइल : 24 चितरपुर डी ब्रह्मदेव महतो दुलमी.दुलमी प्रखंड में पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देश पर सभी गांवों में पानी की सुविधा बहाल करायी जायेगी. उक्त बातें विधायक प्रतिनिधि सह आजसू के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कही. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा पीएचइडी विभाग के […]
60 हजार लोगों को मिलेगा लाभफोटो फाइल : 24 चितरपुर डी ब्रह्मदेव महतो दुलमी.दुलमी प्रखंड में पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देश पर सभी गांवों में पानी की सुविधा बहाल करायी जायेगी. उक्त बातें विधायक प्रतिनिधि सह आजसू के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कही. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को जगह – जगह जलमीनार बनाने का निर्देश दिया गया है. नदी -नाले के पानी को रोक कर पाइपलाइन से जलमीनार तक पहुंचाने का प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया है. इससे 39 गांवों के 60 हजार लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सिकनी, होहद, बोंगासोरी, चामरोम, इचातु, जामसिंघ, इदपारा आदि गांवों में पाइपलाइन से पानी दिया जायेगा. जबकि ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहर सौर ऊर्जा से बभनी, कारो, माथागोड़ा, पुत्रीडीह, जमुआ बेड़ा, गंधोनिया आदि गांवों में पेयजल की सुविधा बहाल करायी जायेगी.
