..कठारा को हराकर सीआईएसएफ रांची चैंपियन

पीटीपीएस पंचमंदिर प्रांगण में आयोजित स्वर्गीय पवन सिन्हा एवं नबल सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट–2026 का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ

By VIKASH NATH | January 13, 2026 8:06 PM

पतरातू. पीटीपीएस पंचमंदिर प्रांगण में आयोजित स्वर्गीय पवन सिन्हा एवं नबल सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट–2026 का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें सीआईएसएफ रांची की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कठारा की टीम को तीन सीधे सेटों में पराजित कर खिताब अपने नाम किया.टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सीआईएसएफ रांची के खिलाड़ी अंकित त्रिपाठी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, सीआईएसएफ कमांडेंट विभु सिंह प्रतिहार, जिला पार्षद राजाराम प्रजापति, समाजसेवी निशि पांडेय, पंचायत समिति सदस्य रानी देवी, गोपाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे. विधायक रोशन लाल चौधरी ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और अगले वर्ष टूर्नामेंट को और बड़े स्तर पर आयोजित कराने की घोषणा की. सीआईएसएफ कमांडेंट विभु सिंह प्रतिहार ने टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर टीम वर्क और खेल भावना के कारण ही सीआईएसएफ टीम इस जीत की हकदार बनी. आयोजन को सफल बनाने में पूर्व खिलाड़ी मनोज शर्मा, नवीन सिंह, विनय सुमन, सुनील पांडेय, जयप्रकाश सिंह (बड़े) सहित चंदन, राहुल, ज्वाला, अमित, ऋषभ, सौरव, दीपराज, आयुष, मनीष, कुणाल, रोशन आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है