महर्षि परमहंस बीएड कॉलेज में युवा दिवस का आयोजन

महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन हुहुआ में युवा दिवस मनाया गया.

By VIKASH NATH | January 13, 2026 8:03 PM

रामगढ़. महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन हुहुआ में युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव मनोज अग्रवाल, प्राचार्य डॉ जीआर चौरिया व सभी सहायक प्राध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश महतो ने किया. सचिव मनोज अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महान दार्शनिक थे. वे युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे हैं. प्राचार्य डॉ जीआर चौरिया ने वर्ष 1893 में शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद की भूमिका पर प्रकाश डाला. सहायक प्राध्यापक डॉ नीलकमल सिन्हा ने कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में अमल करना चाहिये. वहीं सहायक प्राध्यापक दिनेश्वर मुंडा ने कहा कि विवेकानंद साधारण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने विचारों व कर्म से विश्व को प्रभावित किया. कार्यक्रम को बीएड प्रशिक्षु अभिनाश कुमार, गुरुचरण कुमार, योगेश कुमार महतो, गौतम रविदास, रंगोली गुप्ता, उषा कुमारी, दसमी कुमारी, सानिया फिरदौस व नेहा कुमारी ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक मुकेश पोद्दार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव मनोज अग्रवाल, डॉ राजेश महतो, डॉ नीलकमल सिंहा, दिनेश्वर मुंडा, सहित शिक्षकेतर कर्मचारी शमशेर आलम, सगीर अंसारी, विनीत पोद्दार, नीलम कुमारी, बाबुलाल महतो व बीएड तथा डीएलएड के सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है