उप प्रमुख पर जानलेवा हमला

गोला. गोला के उपप्रमुख शंकर दयाल महतो पर बीती रात मुरुडीह गांव में जानलेवा हमला किया गया. लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से उन्हें बचा लिया गया. इस संदर्भ में उपप्रमुख ने गोला थाना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर जान से मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वे निवारन साव की पत्नी को डीलर मोतीलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 5:01 PM

गोला. गोला के उपप्रमुख शंकर दयाल महतो पर बीती रात मुरुडीह गांव में जानलेवा हमला किया गया. लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से उन्हें बचा लिया गया. इस संदर्भ में उपप्रमुख ने गोला थाना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर जान से मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वे निवारन साव की पत्नी को डीलर मोतीलाल साव से चावल दिला रहे थे. लेकिन डीलर द्वारा कम चावल दिया जा रहा था. जिस कारण इसका वे विरोध कर रहे थे. इस बीच भाजपा कार्यकर्ता सियालाल महतो व सचनू महतो ने डीलर का पक्ष लेते हुए उनका गला दबा दिया. जिससे उनके नाक व मुंह से खून आने लगा. उन्हें रात में ही अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया. उधर इस मामले का पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.