धान काटने की मशीन का प्रत्यक्षण किया गया

चतरा ़ कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बुधवार को निकरा ग्राम के मरदनपुर गांव में धान काटने वाली मशीन (रीपर) की जांच किया गया़ इस मौके पर जिले के कृषि से संबंधित पदाधिकारी व प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों ने भाग लिया़ पशुपालन वैज्ञानिक डॉ० बिरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि मशीन द्वारा किसान प्रतिदिन दो से तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

चतरा ़ कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बुधवार को निकरा ग्राम के मरदनपुर गांव में धान काटने वाली मशीन (रीपर) की जांच किया गया़ इस मौके पर जिले के कृषि से संबंधित पदाधिकारी व प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों ने भाग लिया़ पशुपालन वैज्ञानिक डॉ० बिरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि मशीन द्वारा किसान प्रतिदिन दो से तीन हेक्टेयर भूमि में लगे धान फसल की कटाई कर सकते है़ जिससे मजदूरों की अपेक्षा खर्च भी काफी कम आयेगी़ कार्यक्रम समन्वयक डॉ० रंजय कुमार सिंह ने आर्थिक रूप से सक्षम किसानों से उक्त मशीन की खरीदारी करने का अनुरोध किया़ निकरा परियोजना के शोध सहायक मो० जुनैद आलम ने मशीन की विस्तृत जानकारी दी़