होमगार्ड नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान
होमगार्ड नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान
रामगढ़. रामगढ़ जिला में गृह रक्षक वाहिनी (होमगार्ड) की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने को लेकर मंगलवार को सुभाष चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व गौतम कुमार महतो ने किया. उन्होंने कहा कि गृहरक्षकों के नव नामांकन की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के लिए सभी जिला में आदेश दिया गया है. प्रदेश के 16 जिले में 8864 होमगार्ड नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए आठ जुलाई को आदेश दिया गया है. इसमें रामगढ़ जिला के लिए 282 रिक्त भरने का आदेश है. अभी तक रामगढ़ जिला प्रशासन ने नियुक्त प्रक्रिया शुरू नहीं की है. हस्ताक्षर अभियान में भाजपा रामगढ़ कैंट मंडल के अध्यक्ष सुशांत पांडेय ने भी युवाओं का समर्थन किया है. हस्ताक्षर अभियान में नीतीश कुमार महतो, अमित ठाकुर, सुदीप कुमार, प्रीति महतो, समीर अयूबी, विनोद करमाली, पिंटू कुमार महतो, नीतीश कुमार महतो, ट्विंकल करमाली, वीरेंद्र कुमार महतो, अंकित कुमार साव, करण करमाली, रंजीत करमाली, कृष्ण कुमार, दीपक, रामानंद बेदिया, सुभाष बेदिया, छोटू महतो, सन्नी देवल महतो ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
