हरियाली को अपनी आदत का हिस्सा बनायें : न्यायाधीश

हरियाली को अपनी आदत का हिस्सा बनायें : न्यायाधीश

By SAROJ TIWARY | December 16, 2025 11:41 PM

रामगढ़. सांडी स्थित विवा इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भरेचनगर में राज्य स्थापना की रजत जयंती पर चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सत्यव्रत वर्मा ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पौधा लगाना केवल औपचारिक रस्म नहीं, बल्कि भविष्य में जीवन बचाने का संकल्प है. उन्होंने विद्यार्थियों से हर विशेष अवसर को प्रकृति से जोड़ने और हरियाली को अपनी आदत का हिस्सा बनाने को कहा. इस आयोजन में झारखंड की लोक संस्कृति व भारतीय परंपरा को दिखाया गया. विवा इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिर्फ पढ़ाई का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक संरक्षण का मंच भी बन सकता है. मौके पर विवा इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भरेचनगर के प्राचार्य डॉ प्रणव पराग, प्रबंधक रामकिशोर, विवा इंटरनेशनल स्कूल हीरक नगर के प्रबंधक उपेंद्र सिंह, प्राचार्य प्रीति मिश्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है