शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन आज, हजारों युवा होंगे शामिल
शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन आज, हजारों युवा होंगे शामिल
रामगढ़. रामगढ़ जिला कार्यालय में आजसू छात्र संघ ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की. इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी व मुख्य अतिथि पीयूष चौधरी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस आंदोलन में हजारों की संख्या में छात्र शामिल होंगे. भिक्षा आंदोलन रामगढ़ छत्तर जेल चौक से शुरू होकर उपायुक्त कार्यालय, रामगढ़ तक निकाला जायेगा. आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को उजागर करना है. लंबित छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. मौके पर आजसू छात्र संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, रामगढ़ जिला अध्यक्ष देवा महतो, जिला सह संयोजक रोहित सोनी, जिला सह संयोजक मनोज कुमार महतो, विभावि प्रभारी शिवम मिश्रा, विशु रजवार, कुणाल महतो, मंजीत भोक्ता, भानू रजवार, राजा पासवान, आकाश कुमार, आशीष कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
