चैनपुर में हाथियों ने किसानों की फसलों को किया बर्बाद

चैनपुर में हाथियों ने किसानों की फसलों को किया बर्बाद

By SAROJ TIWARY | December 16, 2025 11:40 PM

चैनपुर. मांडू प्रखंड अंतर्गत बड़गांव पंचायत के भुइयांडीह गांव व नावाडीह पंचायत के चैनपुर गांव में सोमवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों का झुंड चैनपुर गांव के पास पहुंचा. यहां रामलोचन प्रसाद की बाड़ी की चहारदीवारी तोड़ कर फसलों को नष्ट कर दिया. पास के काली मंदिर का दरवाजा क्षतिग्रस्त कर दिया. राजकुमार प्रसाद के घर का दरवाजा तोड़ दिया. भुइयांडीह गांव के पास किसानों की फसलों को भी नष्ट कर दिया. किसानों ने बताया कि हाथियों ने फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. हाथी चैनपुर रेलवे स्टेशन की ओर जाने के दौरान मालगाड़ी की हेडलाइट व सीटी की आवाज सुनकर जनता प्लस हाई स्कूल, चैनपुर की ओर चले गये. वनकर्मियों ने हाथियों को बोकारो नदी की ओर भगा दिया. फिलहाल, हाथी सिरका जंगल में जमे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है