आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की दी गयी जानकारी
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की दी गयी जानकारी
रामगढ़. शहर के होटल लॉ मेरिटॉल के सभागार में मंगलवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) को लेकर सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई. प्रशिक्षक रांची के एबीडीएम प्रोजेक्ट के निदेशक राजन कुमार, डॉ रंजना सिन्हा, कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर रश्मि नंदे व एबीडीएम नोडल ऑफिसर डॉ उदय श्रीवास्तव मौजूद थे. कार्यशाला में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के अंतर्गत आभा कार्ड निर्माण को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए जिले के सभी गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थान के प्रबंधक व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आभा कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पोर्टल/ऐप के उपयोग, तकनीकी सावधानियों और लाभुकों के डेटा की गोपनीयता से संबंधित जानकारी दी गयी. आधार एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से आभा कार्ड निर्माण, त्रुटि सुधार एवं लाभुकों को कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया. प्रशिक्षकों ने बताया कि आभा कार्ड के माध्यम से नागरिकों का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा. प्रशिक्षण के बाद सभी कर्मियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों का आभा कार्ड बना कर लोगों को इस योजना से जोड़ने को कहा. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में किया गया. मौके पर रश्मि आनन्द, योगेंद्र कुमार, शहीद अंसारी, स्वास्थ्य संचालक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
